EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

भारतीय सेना में बढ़ रहा है महिलाओं का कद

  • 24-Aug-2021

नई दिल्ली। सेना में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर निरंतर आगे बढ रही महिला अधिकारियों को एक और कामयाबी मिली है और पहली बार पांच महिला अधिकारियों को सेना की सिग्नल, ईएमई और इंजीनियर कोर में टाइम स्केल देकर कर्नल रैंक से नवाजा गया है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सेना ने 26 वर्ष तक सेवा में शानदार योगदान देने वाली पांच महिला अधिकारियों को टाइम स्केल देकर कर्नल के रैंक पर प्रौन्नत करने को मंजूरी दे दी है। इससे महिला अधिकारियों को कर्नल बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। सेना ने कहा है कि पांच महिला अधिकारियों को सिग्नल कोर, इलेक्ट्रोनिक एंड मकैनिकल इंजीनियर्स और इंजीनियर्स कोर में कर्नल का रैंक देने की मंजूरी दी गयी है। जिन पांच महिला अधिकारियों को कर्नल रैंक के लिए चुना गया है उनमें सिग्नल कोर की लेफ्टिनेंट कर्नल संगीता सरदाना, ईएमई कोर की लेफ्टिनेंट कर्नल सोनिया आनंद तथा लेफ्टिनेंट कर्नल नवनीत दुग्गल और इंजीनियर्स कोर की लेफ्टिनेंट कर्नल रीनू खन्ना तथा लेफ्टिनेंट कर्नल रिचा सागर शामिल हैं। इससे पहले महिला अधिकारियों को केवल सैन्य चिकित्सा कोर , जज एडवोकेट जनरल और सैन्य शिक्षा कोर में ही कर्नल के रैंक पर प्रोन्नति दी जाती थी। सेना की अन्य शाखाओं में भी महिला अधिकारियों को प्रोन्नति के अवसर मिलना इस बात का संकेत है कि सेना अब महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर दे रही है। सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने तथा इससे संबंधित अन्य फैसलों के आधार पर भारतीय सेना अपने आप को लिंग के आधार पर तटस्थ सेना के रूप में स्थापित कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते महिला अभ्यर्थियों को NDA एग्जाम में बैठने की इजाजत देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई की थी। इसमें महिलाओं को नेशनल डिफेंस एकेडमी में एंट्रेंस एग्जाम देने की अनुमति दी गई।