लखनऊ। सोशल मीडिया को बेलगाम घोड़े की संज्ञा से नवाजते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मीडिया के इस स्वरूप को नियंत्रित करने के लिये प्रशिक्षण की आवश्यकता है। प्रदेश भाजपा की आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की कार्यशाला को संबोधित करते हुये श्री योगी ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की नकारात्मक छवि प्रस्तुत करने वालों को जवाब देने की जरूरत है। इसलिये मुहूर्त देखे बिना सोशल मीडिया पर सक्रिय होना पड़ेगा। हम सच्चाई को सामने रखने का प्रयास नहीं करते जो हमारी कमी है। उन्होंने कहा “दो दशक में मीडिया में बहुत बदलाव आया है। हम लोगों ने जब राजनीति शुरू की थी तो प्रिंट मीडिया का बोलबाला था जो सही सूत्रों से जानकारी लेता था लेकिन इसके बाद जिस एक मीडिया ने धमक बनाई है वो बिन माई बाप का है अगर आपकी पहले से तैयारी नही है तो आप इनसे प्रभावित हो सकते हैं।