EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

समाज को सही दिशा देने में अपना योगदान दें युवा

  • 23-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान साकेत मेरठ में खेलकूद प्रतियोगिता सप्ताह शुरू हुआ, जो 22 फरवरी 2020 से 27 फरवरी 2020 तक चलेगा। प्रतियोगिता सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया। अतिथियों ने सर्वप्रथम संस्थान से प्रशिक्षार्थियों द्वारा तैयार किये गये माडल्स की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे माडल्स को देखा। प्रदर्शनी में फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक, मोटर मकैनिक, आरएसी तथा वैल्डर द्वारा बनाये गये माडल्स को प्रर्दशित किया गया। मंत्री एवं सांसद ने वैल्डर व्यवसाय द्वारा ट्यूस्टिंग मशीन पर बैठकर व्यायाम करके भी देखा। टर्नर व्यवसाय द्वारा शतरंज की गोटियों को एवं फिटर व्यवसाय द्वारा बनाई गयी लैंथ मशीन के माडल को सराहा तथा संस्थान में बने पेपर बेट आदि को क्रय भी किया। प्रदर्शनी में लगे नये- नये माडल्स नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री की बहुआयामी सोच का परिणाम है। इसके उपरांत खेल के मैदान में बने मंच पर अतिथियों का पौधे एवं कपड़े का थैला देकर स्वागत किया गया। खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसकी सलामी मंत्री द्वारा ली गयी। गुब्बारे उड़ाकर व छात्रों द्वारा निर्मित तौप को चलाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में युवाओं को खेल-कूद से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं के लिए कौशल विकास एवं खेलकूद की प्राथमिकताओं को बताया साथ ही युवाओं का अह्वान किया कि वे समाज में सीएए के सम्बन्ध में दुष्प्रचारों को खत्म करने के लिए जागरूकता पैदा करें और समाज को सही दिशा देने मे अपना योगदान दें। कार्यक्रम अध्यक्ष सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद जीवन के लिये एक अहम अंग है। आईटीआई द्वारा इस प्रकार के आयोजन युवाओं में चहुंमुखी विकास करेगा, ऐसे आयोजन भविष्य में होते रहने चाहिये। बनी सिंह चौहान ने कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद की 06 राजकीय आईटीआई के 1030 प्रशिक्षार्थी भाग लेंगे, जिनमें 571 लड़के तथा 459 लड़कियां भाग ले रही हैं। कुल 13 खेल कराये जायेंगे, जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, बाली-बाल, बैड मिन्टन, लम्बी कूद, ऊंची कूद, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, तथा 400 मीटर, खो-खो, शतरंज व कैरम आदि प्रतियोगिता होगी। अन्त में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। आज 100, 200 मीटर दौउ बाली बाल कबड्‍डी, भाला फेंक आदि के खेल कराये गये। मंत्री एवं सांसद को इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिये संयुक्त निदेशक एवं नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। अन्त में पीपी अत्री ने धन्यवाद प्रस्ताव किया। कार्यक्रम अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, मीडिया प्रभारी आलोक सिसौदिया, पदम सिंह, सुश्री अनुभूति चौहान, हर्ष गोयल, राहुल विकल, संयुक्त निदेशक सुशील कुमार, नोडल प्रधानाचार्य पीपी अत्री, प्रधानाचार्य बनी सिंह चौहान, संजीव जैन, विजय बहादुर, परवेज खान, पूनम सिंह, नन्द किशोर, राधा कृष्ण, रवि भूषण तथा मुकेश कुमार आदि रहे।