ग्रीन इंडिया
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विवि के सरदार पटेल सुभारती लाॅ काॅलिज में मूटकोर्ट समिति के तत्वावधान में मूटकोर्ट एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया। बता दें कि सुभारती लाॅ काॅलिज में मूटकोर्ट एसोसिएशन का प्रथम गठन 2010 में किया गया था जो प्रतिवर्ष निरन्तर पुनर्गठित होती आ रही है।
मूटकोर्ट एसोसिएशन की समन्वयक आफरीन अलमास व एना सिसोदिया ने बताया कि मूटकोर्ट एसोसिएशन द्वारा विधि के छात्र-छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान किया जा रहा है जहां उन्हें प्रतिभा निखारने व प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। इस एसोसिएशन द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न मूटकोर्ट प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिताओं तथा यूथ पार्लियामेंट आदि प्रतियोगिताओं में भेजा जाता है। इस पुनर्गठित मूटकोर्ट एसोसिएशन में दिव्या चिंदालिया अध्यक्ष, शिवानी अग्रवाल सचिव, हिमांशे पंवार संयुक्त सचिव, अभयजीत संयुक्त सचिव पद पर नामित किये गये। इसके अलावा अंकिता सिंह, ग्रैसी चौधरी, अनिल किशोर, ऋषभ, सुचिता त्रिपाठी, यशिका गुप्ता, सृष्टी भारद्वाज और अनुश्रेष्ठ प्रताप सिंह समिति के तौर पर नामित किये गये। इस अवसर पर सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो. वैभव गोयल भारतीय ने पुनर्गठित एसोसिएशन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मूटकोर्ट एक वास्तविक अदालत का अनुकरण करने जैसा है, यहाँ पर छात्रों को अदालत की कार्यवाही में भाग लेने के लिये तैयार किया जाता है। मूटकोर्ट के माध्यम से छात्रों को कानून के क्षेत्र में अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिये प्रशिक्षित किया जाता है। मूटकोर्ट की प्रशिक्षण की आवश्यकता के अनेक कारण हैं। इससे सामायिक कानूनी मुद्दों के बारें में गहराई से जानकारी मिलने के साथ-साथ छात्रों को वकालत, कानूनी शोध और लेखन कौशल की क्षमता को लगातार सुधारने का मौका मिलता है। म्यूटिंग संवाद स्थापित करने तथा लोगों के सामने अपने विचार रखने में विधि के छात्रों के लिये अति आवश्यक है, इससे छात्रों के आत्म विश्वास में भी वृद्धि होती है। सुभारती लाॅ काॅलिज के निदेशक राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, प्रयागराज हाईकोर्ट) ने नव नियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए उन्हें कठिन परिश्रम व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में डाॅ. मनोज कुमार त्रिपाठी, डाॅ. रीना बिश्नोई, डाॅ. सारिका त्यागी, डाॅ. सरताज अहमद, प्रोफेसर एस.के. सिंह, विकास त्यागी, डाॅ. प्रेम चन्द्र, शालिनी गोयल व शैफाली गर्ग आदि उपस्थित रहे।