EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कांग्रेसियों ने मनाया दलित सम्मान दिवस

  • 04-Aug-2021

मेरठ, लोकसत्य कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से शहर में मंगलवार को सम्मान दिवस मनाया गया। कमिश्नर पार्क से कचहरी चौराहा अंबेडकर मूर्ति तक दलित सम्मान पदयात्रा निकाली। कांग्रेसियों ने नारेबाजी की और दलित उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया। पश्चिम यूपी कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष योगी जाटव ने दलित सम्मान यात्रा का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि सम्मान दिवस इसलिए मनाया जा रहा है कि तीन अगस्त को डॉ. बीआर अंबेडकर ने प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की कैबिनेट में कानून मंत्री के रूप में शपथ ली थी। योगी जाटव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशाराम ने प्रदेश में दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की। इस दौरान अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार एडवोकेट, प्रदेश सचिव कमल जाटव, धर्मेंद्र मीवा एडवोकेट, अरविंद हितेषी, उषा चिनौट, रीना शर्मा, सायरा आदि मौजूद रहे।