EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

दूसरे स्ट्रेन के खिलाफ भी कारगर है 2डीजी

  • 18-May-2021

रक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने जारी की 2डीजी दवा की पहली खेप नई दिल्ली। कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना की 2डीजी दवा की पहली खेप जारी कर दी। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण के बाद अब रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन की नई दवा आने से लोगों को काफी उम्मीदें जगी हैं।  इस दवा का नाम 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज है। डीआरडीओ द्वारा विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी को देश में कोरोना के खिलाफ 'संजीवनी' भी कहा जा रहा है।  डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने कहा कि गेमचेंजर कोरोना की दवा 2डीजी संक्रमित कोशिकाओं पर काम करती है। 2डीजी दवा यह नहीं जानती कि यह कौन सा वायरस है। लेकिन संक्रमित कोशिकाओं पर जब इसका प्रभाव शुरू होता है तब वे बहुत निष्क्रिय हो जाती हैं। इसलिए, यह अन्य स्ट्रेन के खिलाफ भी कारगर है जो इसकी उपयोगिता को साबित करता है।