ग्रीन इंडिया
मेरठ। कोविड-19 से बचाव को टीकाकरण के अंतर्गत गुरुवार को 59 पुलिस कर्मियों को टीके लगाए गए। शुक्रवार यानि आज भी टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
सीएचसी पर गुरुवार को पुलिस कर्मियों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया। सीएचसी के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. देव सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग के 133 कर्मियों की सूची बनाई गई थी। जिसमें 59 पुलिस कर्मी को टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार यानि आज भी टीकाकरण किया जाएगा। गत दिवस टीकाकरण करा चुके लोगों वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी जाएगी। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश भास्कर ने बताया कि टीकाकरण सकुशल चल रहा है। वैक्सीनेशन का किसी भी व्यक्ति पर कोई दुष्प्रभाव नहीं मिला है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत टीके लगाये जा रहे हैं। जल्द ही वैक्सानेशन का अगला चरण प्रारंभ हाेगा। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।