मेरठ/गजरौला। शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय नशा/मद्यपान निषेध दिवस पर वेंक्टेश्वरा संस्थान मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में नशा एक अभिशाप विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार/वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओ ने इसे किसी भी राष्ट्र की संस्कृति का विनाशक एवं उसके विकास में अवरोध बताते हुए देश के नागरिको विशेष रूप से युवाओ को नशा/मद्यपान से दूर रहने की नसीहत दी।
संस्थान परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ करते हुए परिसर में नशा/मद्यपान निषेध रैली निकालकर उपस्थित स्टाफ और कर्मचारियों को नशा/मद्यपान ना करने की भी शपथ दिलायी। अन्तर्राष्ट्रीय नशा/मद्यपान निषेध दिवस पर आयोजित नशा मुक्त भारत जागरुकता रैली एवं नशा एक अभिशाप सेमीनार का शुभारम्भ विवि के कुलाधिपति डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि नई दिशा नशा मुक्ति फाउन्डेशन की चेयरपर्सन डा. राधिका दत्त ने हरी झण्डी दिखाकर एवं सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख पुष्प अर्पित कर किया। डा. राधिका ने कहा कि नशे की लत ने पूरे विश्व को विशेष रूप से युवाओ को अपनी चपेट में ले रखा है। हम अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर खुद मद्यपान ना करने एवं दूसरो को भी मद्यपान ना करने के लिए प्रेरित करने की शपथ लेते है।
कुलाधिपति डा.सुधीर गिरि ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। लेकिन नशे की लत इसको खोखला कर देती है। विवि ने नशे की लत से लोगों को बचाने के लिए डा.दत्त लैबोरेटरीज के साथ में दो एन्टी टॉक्सिन हर्बल पेय पदार्थ लांच किये है। जो नशे की लत से छुटकारा दिलाने में मदद करेगे। डा.राजीव त्यागी ने कहा कि नशा एक अभिशाप सेमीनार में व्यक्तिगत रूप से 28 शिक्षाविदो एवं ऑनलाईन 732 लोगो ने प्रतिभाग किया। कुलपति प्रो.डा.पीके भारती, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे, डा.प्रभात श्रीवास्तव, डा.अलका सिंह, डा.राजेश सिंह, मोहित झा, मारूफ चैधरी, डा.योगेश्वर शर्मा, कहकशा चौधरी, नेहा बंगा, पोलीन, अरूण कुमार गोस्वामी, रिहाना, शिखा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।