मेरठ, ग्रीन इंडिया
दिशा की बैठक में मंत्री डा.संजीव कुमार बालियान ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उनसे प्रस्ताव व मार्गदर्शन लें तथा जनप्रतिनिधियों के पत्रों का उत्तर अवश्य दें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं में पात्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि उसका सत्यापन भी कराया जा सके। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शहर में लेडिज पार्क बच्चा पार्क में ही बने इसके ठोस प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर 43 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री मत्सय पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार डा. संजीव कुमार बालियान ने कहा कि मनरेगा से होने वाले कार्यों को बढ़ाया जाये। उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में जिन प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित किया गया है, उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया ताकि वह उसका सत्यापन भी करा सके। विभिन्न योजनाओं विशेषकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के पात्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के लिए कहा ताकि उसका सत्यापन भी कराया जा सके। मंत्री डा. संजीव कुमार बालियान ने कहा कि सड़कों को प्राथमिकता पर गड्ढा मुक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि नगरायुक्त जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्मार्ट सिटी के संबंध में उनसे चर्चा कर प्रस्ताव व मार्गदर्शन लें। उन्होंने कहा कि शहर में लेडिज पार्क आमजन की मांग व महिलाओं की सहूलियत के दृष्टिगत बच्चा पार्क पर ही बने इसके ठोस प्रयास किये जायेंगे। विधायक सत्य प्रकाष अग्रवाल ने कहा कि लेडिज पार्क वर्षों पुराना पार्क है तथा इसको बच्चा पार्क पर ही बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस कर्मचारी ने गलत प्रस्ताव बनवाकर शासन में भिजवाया उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जानी चाहिए।
मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना में 46905 वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 21677 प्रगति पर अपना असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन में सरकारी अस्पतालों के प्रति रुझान उत्पन्न कराया जाये तथा उनको यह महसूस कराया जाये कि सरकारी अस्पतालों में भी प्राईवेट अस्पतालों की तरह सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, साथ ही चिकित्सक मरीजो के प्रति अपना व्यवहार ठीक रखे। मंत्री डा. संजीव कुमार बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के 05 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये। उनके संज्ञान में लाया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के जनपद में 170692 लाभार्थी है, जिनमें से 162020 को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा दिये गये हैं। मंत्री ने रोशन पुत्र राजेश निवासी नंगला कबूलपुर को रुपये 01 लाख का केसीसी कार्ड पशुपालन हेतु, हरीश पुत्र भोपाल निवासी आलमपुर बुजुर्ग को रुपये 62 हजार का के0सी0सी, हरेन्द्र सिंह पुत्र हरवीर सिंह निवासी भटीपुरा को 6 लाख 50 हजार का के0सी0सी कार्ड, हरेन्द्र सिंह पुत्र जैपाल सिंह निवासी भटीपुरा को 2 लाख 12 हजार का के0सी0सी कार्ड व मौहम्मद परवेज अली पुत्र लियाकत अली निवासी हसनपुर कदीम को 33 हजार का के0सी0सी कार्ड सौंपा।
विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी ने कहा कि किठौर का कुछ क्षेत्र नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत आता है, इसलिए उस क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में आहूत बैठक में उन्हे भी बुलाया जाना चाहिए ताकि वह भी अपने प्रस्ताव व सुझाव रख सकें। विधायक दिनेष खटीक ने कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल ने तालाबों पर से अतिक्रमण हटाने व उसकी जांच कराने की मांग पर नगरायुक्त अरविन्द चौरसिया ने कहा कि 103 तालाबों पर अतिक्रमण चिन्हित किया गया है। जिनमें से 28 को कब्जामुक्त करा लिया गया है शेष तालाबों को उच्चतम न्यायालय के आदेशों के क्रम में कब्जामुक्त करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि नगर निगम ने गावड़ी में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया है। लोहिया नगर में भी उसी तर्ज पर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पालीथिन व अन्य वेस्ट से बिजली उत्पादन किये जाने के प्रस्ताव पर कार्य चल रहा है। जिस पर जल्द निर्णय कर लिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि विधवा पेंशन में उनके प्रयास से 12982 नये पात्र चिन्हित किये गये हैं। बैठक का संचालन करते हुए परियोजना निदेशक डीआरडीए भानू प्रताप सिंह ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत 64942 पंजीकृत श्रमिक हैं जिनमें से 19399 एक्टिव जाब कार्ड धारक हैं। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा से 1494 कार्य कराये गये हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत दौराला-सरधना रोड से पाबली खुर्द तक 10.01 किमी की सडक 531.49 लाख की लागत से बनायी जा रही है।
परियोजना निदेशक डीआरडीए भानू प्रताप सिंह ने बताया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने के कार्यों में नगर निगम द्वारा 4.55 किमी सड़क का पेंच मरम्मत व 32.68 किमी का नवीनीकरण/विशेष मरम्मत का कार्य किया गया है उनका उपलब्धि प्रतिशत 52.20 है। इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी, विधायक मेरठ कैन्ट सत्य प्रकाश अग्रवाल, विधायक सिवालखास जितेन्द्र पाल सिंह, विधायक मेरठ दक्षिण सोमेन्द्र तोमर, विधायक हस्तिनापुर दिनेश खटीक, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, सांसद बिजनौर मलूक नागर के प्रतिनिधि लखीराम नागर, सांसद विजय पाल सिंह तोमर के प्रतिनिधि श्याम मोहन गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, उपाध्यक्ष एमडीए राजेश कुमार पाण्डेय, हर्ष गोयल आदि उपस्थित रहे।