EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

28 फरवरी तक अनमीटर्ड संयोजनों को मीटर्ड करें

  • 31-Jan-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया पीवीवीएनएल के एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार वाणिज्य निदेशक आईपी सिंह ने अनमीटर्ड से मीटर्ड किये जाने वाले कार्यो की बैठक ली। आईपी सिंह ने सभी समस्त अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि अनमीटर्ड से मीटर्ड किये गये संयोजनों में बिलिंग एजेन्सियों द्वारा एक्शेप्सन पर प्रभावी कार्यवाही की जाए एवं अनमीटर्ड संयोजनों को 28 फरवरी 2020 तक मीटर्ड किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस सम्बन्ध में उन्होंने अधिशासी अभियन्ता परीक्षण को डाटा क्लीनिंग के निर्देश दिये। अनमीटर्ड से मीटर्ड किये गये कार्यो की खराब प्रगति पर फॅालीफलैक्स, एमएमजे, मै.आर्यन, मै.नोर्थसिलेक्ट को नोटिस देने के निर्देश दिये गये। अधीशासी अभियन्ता प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।