नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के सात वर्षों के कार्यकाल में देश ‘सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास’ के मंत्र पर चला है। मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनडीए शासनकाल के सात वर्षों में सरकार ने देश की सेवा में हर क्षण समर्पित भाव से काम किया है और इन सात वर्षों में जो कुछ भी उपलब्धि रही है, वो देश और देशवासियों की रही है। उन्होंने कहा, हम ये देखते हैं कि अब भारत दूसरे देशों की सोच और उनके दबाव में नहीं, अपने संकल्प से चलता है, तो हम सबको गर्व होता है।
हम देखते हैं कि अब भारत अपने खिलाफ साज़िश करने वालों को मुंहतोड़ ज़वाब देता है तो हमारा आत्मविश्वास और बढ़ता है। जब भारत राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर समझौता नहीं करता, हमारी सेनाओं की ताकत बढ़ती हैं, तो हमें लगता है कि हाँ, हम सही रास्ते पर हैं। लोग देश की तरक्की पर खुश होते हैं क्योंकि 70 वर्ष बाद उनके गाँव में पहली बार बिजली पहुंची है, उनके बेटे- बेटियाँ उजाले में, पंखे में बैठ करके पढ़ रहे हैं।