EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

आसान किश्त योजना का लाभ उठाएं

  • 24-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी के विद्युत उपभोक्ता एवं नलकूप श्रेणी उपभोक्ताओं को बकाया किश्तों में जमा कराने के लिए, समस्त ग्राम प्रधानों को पत्र हस्तगत कराने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने पत्र में यह जानकारी देते हुए बताया कि हर घर को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव हो सकता है जब उपभोक्ता अपने बिजली बिल का नियमित रूप से भुगतान करें। कुछ उपभोक्ताओं द्वारा नियमित रूप से विद्युत बिल का भुगतान न करने के कारण बिल की धनराशि अधिक हो जाने से अन्ततः वे अपने बिल का भुगतान करने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसे बकाया की वसूली के लिए घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आसान किश्त योजना एवं निजी नलकूप बकायेदार उपभोक्ताओं हेतु किसान आसान किश्त योजना 29 फरवरी, 2020 तक लागू की गयी है। उन्होंने बताया कि आसान किश्त योजना के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी दानों ही क्षेत्रों के घरेलु श्रेणी अर्थात एलएमवी-1 (अधिकतम 4 किलो वाट के विद्युत भार तक) श्रेणी के उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त होगा। जहां बकाया धनराशि को शहरी क्षेत्र के लिए अधिकतम 12 मासिक किश्तों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अधिकतम 24 मासिक किश्तों में जमा कराने का प्रावधान है वहीं निजी नलकूप श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं को अधिकतम 6 किश्तों में बकाया जमा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। उपभोक्ताओं द्वारा समस्त किश्तों का भुगतान एक-मुश्त भी किया जा सकता है। उपभोक्ता द्वारा समस्त मासिक किश्तों का भुगतान करने पर बकाये पर लगा ब्याज माफ कर दिया जायेगा। उपभोक्ता शीघ्र डिस्काम द्वारा लगाये जा रहे शिविरों, जनसुविधा केन्द्र एवं उपखण्ड अधिकारी अथवा अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय में पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्रबन्ध निदेशक द्वारा 14 जनपदों के अधिकारियों को ऊर्जा मंत्री द्वारा लिखे पत्र को समस्त ग्राम प्रधानों को हस्तगत कराने के निर्देश दिये हैं। जिससे ग्राम प्रधानों के माध्यम से विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी प्राप्त हो सके। एमडी पश्चिमांचल अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजनाएं 29 फरवरी 2020 को समाप्त हो रही हैं। उपभोक्ता शीघ्र से शीघ्र डिस्काम द्वारा लगाये जाने वाले शिविरों एवं निकटतम खण्ड/उपखण्ड कार्यालय तथा जन-सुविधा केन्द्र से संपर्क कर लाभान्वित हो सकते हैं।