EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

गोवंश को परिवार का सदस्य मानते हुए करें सेवा

  • 26-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया आयुक्त सभागार में निराश्रित/ बेसहारा गोवंशों के संरक्षण के संबंध में गठित मण्डलीय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये अपर आयुक्त उदयी राम ने कहा कि मुख्यमंत्री निराश्रित व बेसहारा गोवंश के संरक्षण के प्रति बेहद संवेदनशील हैं।  उन्होने कहा कि इस महत्वूपर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोवंशों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुये उनकी सेवा करे। सभी अधिकारियों से कहा कि आपके द्वारा किये जा रहे प्रयास धरातल पर दिखना चाहिए। अपर निदेशक पशुपालन राजेश कुमार ने बताया कि मंडल में निराश्रित गोवंश हेतु गौ-आश्रय स्थल निर्माण/ संचालन में कुल 274 अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल है, जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 223 तथा शहरी क्षेत्र में 51 गोवंश आश्रय स्थल है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 14305 पशु तथा शहरी क्षेत्र में 8144 कुल 22449 पशु संरक्षित है। जबकि मेरठ में कुल 15 अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल है जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 12 तथा शहरी क्षेत्र में 03 गोवंश आश्रय स्थल है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 1644 पशु तथा शहरी क्षेत्र में 246 कुल 1890 पशु संरक्षित है। उन्होने बताया कि मंडल में ठंड से किसी भी गोवंश की मृत्यु नहीं हुयी है। उन्होंने बताया कि मंडल में कान्हा गौशालाओं की कुल संख्या तीन है जो शहरी क्षेत्र में है, जिसमें कुल 824 पशु संरक्षित है। जबकि मेरठ में कान्हा गौशालाओं की कुल संख्या एक है जो शहरी क्षेत्र में है, जिसमें कुल 400 पशु संरक्षित है। मंडल में कांजी हाउस की कुल संख्या 08 है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 06 तथा शहरी क्षेत्र में 02 है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 120 पशु तथा शहरी क्षेत्र में 17 पशु कुल 137 पशु संरक्षित है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कंसल ने बताया कि पूर्व में 24 जुलाई 2019 तक संरक्षित किये गये पशुओं को पशुपालको की सुपुर्दगी में दिये जाने के आदेश प्राप्त हुये थे। सरकार ने इसकी सीमा को बढाते हुये 30 नवम्बर 2019 तक संरक्षित किये पशुओं को इच्छुक पशुपालको को दिये जाने का निर्णय लिया है। अपर जिलाधिकारी प्रषासन राम चन्द्र, सहायक नगर आयुक्त ब्रज पाल सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बागपत डा.रविन्द्र कुमार, बुलंदशहर डा.लक्ष्मी नारायण, हापुड डा.प्रमोद कुमार, गौतमबुद्ध नगर डा.वीके श्रीवास्तव उपस्थित रहे।