नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोगियों के ठीक होने और इसके सक्रिय मामलों के बीच अंतर
1,00,000 से अधिक हो गया है और रविवार तक इस संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या इसके सक्रिय मामलों की संख्या से 106, 661 अधिक है। इस प्रकार, अब तक कोविड -19 बीमारी से कुल 3, 09, 712 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 58.56% हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कुल 13, 832 रोगी स्वस्थ हुए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के साथ मिलकर उठाए गए क्रमबद्ध और सक्रिय कदमों से उत्साहजनक मिल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में रविवार को बताया गया कि अभी कोविड-19 के 2, 03, 051 सक्रिय मामले हैं और सभी का अस्पतालों में चिकित्सा की निगरानी में इलाज चल रहा है। भारत में अब कोविड-19 को समर्पित 1036 नैदानिक प्रयोगशालाएँ हैं। इसमें 749 सरकारी और 287 निजी प्रयोगशालाएं हैं। देश में अब प्रतिदिन 2,00,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है।