EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

CCSU: प्रोफेशनल कोर्सों के परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम दिन आज

  • 15-Jun-2021

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी कोर्सों में ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल कोर्सों के परीक्षा फॉर्म भरने का मंगलवार को अंतिम दिन है। इन फार्मों की परीक्षाएं भी जुलाई में प्रस्तावित हैं। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं फॉर्म भर दें, ताकि परीक्षा में शामिल हो सकें। सीसीएसयू कैंपस और कॉलेजों में ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल-सेल्फ फाइनेंस के सम सेमेस्टर कोर्सों की परीक्षाएं जून में होनी थीं। महामारी के लिए कारण परीक्षाएं लेट हो चुकी हैं। वार्षिक की परीक्षाएं दो जुलाई से होनी हैं। इनमें यूजी में प्रथम एवं पीजी में प्रथम वर्षों के छात्रों की परीक्षाएं नहीं होंगी, इन सभी को प्रोन्नत किया जाएगा। यूजी में द्वितीय और अंतिम वर्ष एवं पीजी में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी। इन परीक्षाओं के साथ विवि ही सम सेमेस्टर के कोर्सों की परीक्षाएं भी करा सकता है। इनके परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। 15 जून परीक्षा फॉर्म और ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है। इन कोर्सों में एमए-एमएससी-एमकॉम रेग्युलर, एमएससी कृषि, बीएससी कृषि, बीएससी होम साइंस एवं एलएलबी और एलएलएम, बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीजेएमसी, बीएससी होम साइंस, एमएससी होम साइंस, एमटेक, एमबीए, बीए-बीएड, बीएफए, समेत 20 के करीब कोर्स शामिल हैं।