EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

भारत मित्रता निभाने के साथ उचित जवाब देना भी जानता है: मोदी

  • 28-Jun-2020

नई दिल्ली। लद्दाख में तनावपूर्ण स्‍थिति के बीच चीन का नाम लिये बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि भारत अगर मित्रता निभाना जानता है तो वह आंख में आंख डालकर उचित जवाब देना भी जानता है। श्री मोदी ने आकाशवाणी पर ‘मन की बात”में कहा क‍ि लद्दाख में भारत की भूमि पर, आंख उठाकर देखने वालों को, करारा जवाब मिला है। भारत, मित्रता निभाना जानता है, तो आँख-में-आँख डालकर देखना और उचित जवाब देना भी जानता है। हमारे वीर सैनिकों ने दिखा दिया है कि वो कभी भी माँ भारती के गौरव पर आंच नहीं आने देंगे। उन्‍होंने कहा लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है। इन साथियों के परिवारों की तरह ही, हर भारतीय, इन्हें खोने का दर्द भी अनुभव कर रहा है। देश में रक्षा तैयारियों के विषय में चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज़ादी के पहले हमारा देश रक्षा क्षेत्र में दुनिया के कई देशों से आगे था। आज लेकिन रक्षा क्षेत्र और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, भारत आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास कर रहा है, भारत आत्मनिर्भरता की तरफ कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने आत्मनिर्भरता की दिशा में जनभागीदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, ‘कोई भी अभियान जनभागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता इसीलिए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नागरिक के तौर पर, हम सबका संकल्प, समर्पण और सहयोग बहुत जरूरी है, अनिवार्य है। आप, लोकल खरीदेंगे और लोकल के लिए वोकल होंगे तो समझिए आप देश को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। ये भी, एक तरह से देश की सेवा ही है। आप, किसी भी पेशे में हों, हर जगह देश सेवा की जा सकती है। देश की आवश्यकता को समझते हुए जो भी कार्य करते हैं वो देश की सेवा ही होती है।