गंगा एक्सप्रेस वे को धरातल पर उतारने की तैयारी
मेरठ। मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए कवायद तेज कर दी गई है। एक्स्प्रेस वे के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बताते चलें कि कोराेना महामारी के चलते िनर्माण कार्य बाधित हुआ था।
एक्स्प्रेस वे के लिए लगातार किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। शासन ने अब जनपद के छह गांवों के 72 किसानों की भूमि के बदले 43.21 करोड़ का मुआवजा प्रदान करने के लिए धनराशि जारी कर दी है। अगले कुछ दिनों ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए पात्र किसानों को मुआवजे के रूप में धनराशि का वितरण कर दिया जाएगा। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल गंगा एक्सप्रेस वे को धरातल पर उतरने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। फिलहाल एक्सप्रेस वे के रास्ते में आ रही भूमि का अधिग्रहण जारी है। जनपद के कई गांवों के किसानों से सीधे जमीन का बैनामा कराया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य को कोरोना काल में भी गति देने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज किया है। इसी योजना के तहत 43.21 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए जारी किए गए हैं। जारी की गई धनराशि जनपद के छह गांवों के 72 किसानों को भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा राशि के रूप में वितरित की जाएगी।