मेरठ।
कोरोना के चलते दो दिन बाद सोमवार को नगर के सभी बाजार खुल गए तो बाजारों में रौनक िदखाई दी। बाजार में ग्राहकों की आवाजाही से चहल-पहल शुरू हो गई। बाजार में ग्राहकों की भीड़ के चलते व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। कोरोना लाकडाउन के चलते शनिवार व रविवार को बाजार बंद रहने से दो दिन सन्नाटा पसरा रहा था। मेरठ के बाजारों में सोमवार को खासी चहलपहल नजर आई।
दुकानदारों के चेहरे खिले
शेडयूल के मुताबिक सोमवार को बाजार खुले। नगर के अलावा देहात से भी शहर में आवागमन शुरू हो गया। सुभाष बाजार, सर्राफा बाजार, गुड़मंडी, बेगमपुल, हापुड रोड आदि बाजारों में पूर्वान्ह से ही ग्राहकों की भीड़ने लगी। ग्राहकों की भीड़ देकर दुकानदारों के भी चेहरे खिल गए।
हाईवे पर भी जाम की स्थिति
बाजारों के अलावा मेरठ-पौड़ी मार्ग पर भी बस, टेंपू व अन्य डग्गामार वाहनों का अधिक आवागमन होने से सुबह से ही जाम की स्थिति बन गई।
शहर मेंे कई मार्गों पर जाम
शहर के कई मार्गों पर कई बार जाम लगे। मेरठ के मेघदूत चौराहे, बच्चा पार्क चौराहे तथा कोआपरेटिव बैंक चौराहे पर वाहनों को िनयंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।