EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

IT में उत्पादन के लिए योजना मंजूर

  • 25-Feb-2021

देश में लैपटाॅप, टैबलेट, सर्वर आदि के उत्पादन को बढ़ावा देना है मकसद ग्रीन इंडिया नई दिल्ली। सरकार ने देश में लैपटाप, टैबलेट, सर्वर आदि के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आईटी हार्डवेयर से जुड़ी उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। योजना में आईटी हार्डवेयर की मूल्य श्रृंखला में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने और बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन का प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्तावित योजना के लक्षित क्षेत्र में लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी और सर्वर शामिल हैं। योजना के तहत पात्र कंपनियों को चार वर्षों की अवधि के लिए लक्षित क्षेत्र के तहत और भारत में निर्मित उत्पादों के लिए कुल वृद्धिशील बिक्री (आधार वर्ष, 2019-20) पर चार प्रतिशत से दो प्रतिशत की प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव किया गया है। दवा उद्योग के लिए 15 हजार करोड़ की योजना को मंजूरी केन्द्र सरकार ने औषधि उद्योग के विकास के लिए करीब 15 हजार करोड़ रुपये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। यह योजना वर्ष 2020-21 से 2028-29 तक के लिए है। इस याेजना के तहत देश में दवा निर्माता कंपनियों को लाभ मिलेगा तथा इससे लोगों को रोजगार मिल सकेगा। बड़े पैमाने पर दवाओं के उत्पादन से दवा की कीमतें कम हो सकेंगी। इसके साथ दवा के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। 2022-23 से 2027-28 तक छह वर्ष की अवधि के दौरान दवा कारोबार में कुल 2,94,000 करोड़ रुपये की बिक्री होने और कुल 1,96,000 करोड़ रुपये का निर्यात होने की उम्मीद है। प्रोत्साहन की कुल राशि करीब 15,000 करोड़ रुपये होगी।