EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सुभारती में कोरोना वाइरस पर गोष्ठी

  • 10-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती मेडिकल के मेडिकल ऐजुकेशन युनिट की ओर से करोना वाइरस पर सिमपोजियम का आयोजन किया गया। इस सिमपोजियम में विभिन्न विभागों के चार डाक्टर्स विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति की। सर्वप्रथम डा0 (बिग्रेडियर) वी0पी0 सिंह उप प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष एनेसथीसिया ने कोरोना वाइरस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी। तद्पश्चात डा0 राहुल बंसल विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसन विभाग ने कोरोना वाइरस की एपीडीम्योलोजी व उसने बचाव के बारे में विस्तार से बताया। हम सभी को अपनी प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रखनी चाहिये जो कि उचित खान-पान व लाइफस्टाइल से सम्भव है। उसके अलावा साफ-सफाई व हाथ धोने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये। तद्पश्चात डा0 सुखवीर सिंह कंसलटेन्ट, श्वासतंत्र विभाग ने कोरोना वाइरस के लक्षण के बारे में विस्तार से बताया। डा0 दीपाली सैनी असि0 प्रोफेसर माइक्रोबाइलोजी विभाग ने कोरोना वाइरस व उसकी डाइग्नोसिस के बारे में प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का संचालन डा0 सुरभि गुप्ता, विभागाध्यक्ष फार्माकोलोजी व को0 कोडीनेटर मेडिकल ऐजुकेशन के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की प्रेरणा डा0 ए0के श्रीवास्तव प्राचार्य सुभारती मेडिकल काॅलिज से मिली। इस कार्यक्रम में लगभग 150 डाक्टर्स, जूनियर रेजिडेन्ट, इन्टर्स व नर्सिग स्टाफ ने भाग लिया।