ग्रीन इंडिया
मेरठ। मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डा़ सोमेन्द्र तोमर ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उन्होंने अपने क्षेत्र से जुड़े कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
डा़ तोमर ने ग्राम गगोल व फफूंडा में राजकीय इंटर काॅलिज की स्थापना, मुरादनगर हादसे में घायल अशोक धामा, रिठानी निवासी आकाश पाल हत्याकाण्ड में पीड़ित परिवार, अधिवक्ता ओमकार सिंह आत्महत्या प्रकरण में पीडि़त परिवार एवं संजय पुत्र चतर सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता, नौचंदी परिसर के निकट मिनी पुलिस लाइन की स्थापना कराने की मांग रखी। डा़ सोमेन्द्र तोमर ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम गगोल व फफूंडा की आबादी लगभग 10 हजार से अधिक है। यहां आसपास कोई भी शिक्षा का केन्द्र नहीं है। वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है शिक्षा स्तर में सुधार करना, जिसके अंतर्गत शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए कई योजनाएं भी सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। गाव में राजकीय इंटर काॅलिज की स्थापना जनहित में अति आवश्यक है।
नौचंदी स्थित चंडी देवी मन्दिर का सम्बन्ध रामायण काल में पतिव्रता मन्दोदरी के बाल्यकाल के पूजन स्थल से होने के कारण यह आस्था का केन्द्र है, जो कि धार्मिक आस्था केन्द्र के रूप में सरकारी रिकार्ड में भी दर्ज है। प्राचीन चंडी देवी मन्दिर को अतिक्रमण मुक्त कर इसका जीर्णाेद्धार किया जाना जनहित में आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।