EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

अरबपतियों की लिस्ट में चमके अंबानी-अडानी

  • 10-Jun-2021

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने चीनी रईसों को पछाड़कर दुनिया के रईसों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। सबसे अमीर बिजनेस मैन की लिस्ट में मुकेश 12वें नंबर पर हैं तो गौतम 14वें नंबर पर। ब्लूमबर्ग की लिस्ट के मुताबिक मुकेश की कुल संपत्ति 84 अरब डॉलर तक पहुंच गई है तो तेजी से तरक्की के पायदान पर अपने कदम आगे बढ़ाकर गौतम ने अपनी हैसियत 78 अरब डॉलर तक पहुंचा दी है। दोनों ने चीनी रईसों को पछाड़कर अनुकरणीय सफलता हासिल की है। पहले चीन के जैक मा भारत के कारोबारियों से आगे निकल गए थे, लेकिन अब वो इनसे पीछे छूट चुके हैं। दोनों ने ये सारी दुनिया को दिखा दिया कि मौके को भुनाने में उनका जवाब नहीं। भारत भले ही आर्थिक मोर्चे पर लड़खड़ा रहा हो पर मुकेश और गौतम की कंपनियां दुनिया में तेजी से अपना कारोबार बढ़ा रही हैं। हालिया लिस्ट की बात की जाए तो इसमें अमेरिकी कारोबारियों का दबदबा साफ दिख रहा है। फ्रेंच नागरिक बर्नार्ड अरनाल्ट इसमें दूसरे नंबर पर हैं तो दुनिया की सबसे अमीर महिला फ्रेंकोइस बेटेनकॉर्ट 10वें नंबर पर हैं। इनते अलावा जो भी रईस लिस्ट में मुकेश अंबानी से आगे हैं वो सारे अमेरिका के कारोबारी हैं। चीन के झांग शानशां इस लिस्ट में मुकेश से एक पायदान नीचे यानि 15वें नंबर पर मौजूद हैं।