EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

घर-घर जाकर बांटे राशन किट

  • 09-May-2020

मेरठ, लोकसत्य विनीत अग्रवाल शारदा फैंस क्लब ने शनिवार को भी घर-घर जाकर जरूरतमंदों को मोदी-योगी राशन किट का वितरण किया। बताया गया है कि अभी तक 6400 राशन किट का वितरण किया जा चुका है। भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि मेरठ के साथ-साथ प्रदेश के रेड जोन जिलों के हालात अच्छे नहीं हैं। उन्होंने मेरठ के डीएम से वार्ता करते हुए कहा कि अब मेरठ में कर्फ़्यू लगा देना ही वक़्त की ज़रूरत है। श्री शारदा ने शासन और प्रशासन को महतपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि राशन की दुकानें हफ़्ते में 4 दिन ही निर्धारित समय में खुलें। सब्ज़ी मण्डी में फुटकर ग्राहक नहीं आना चाहिए। थाने ओर वार्ड वाईज सब्ज़ी और फल के ठेले वालों को अनुमति दी जानी चाहिए। मेडिकल एवं जिन हॉस्पिटल एवं अस्पतालों में करोना के मरीज़ दाख़िल हों, वहाँ कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। राशन किट बांटने वालों में मदन लाल अरोड़ा, दिनेश गुप्त, विपिन शारदा, आलोक सिसोदिया, कपिल मित्तल, पंकज गोयल, उमेश शारदा, जय प्रकाश अग्रवाल शामिल रहे।