EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पानी बेचने का नहीं, सहेजने का व्यापार हो: डॉ. अनिल जोशी

  • 18-Jul-2021

मेरठ। भूगर्भ जल विभाग खंड मेरठ की ओर से आयोजित वेबिनार में मुख्य अतिथि पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने भूजल एवं पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश में पानी के व्यापार के बजाए अब पानी एकत्र करने का व्यापार होना चाहिए। बूंद-बूंद सहेजनी होगी तभी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ जल और स्वच्छ पर्यावरण मिल सकेगा। वेबिनार का संचालन जागरूक नागरिक एसोसिएशन महासचिव गिरीश शुक्ला ने किया। विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. राजीव कुमार चेची भी वेबीनार में शामिल रहे। डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि जल की बर्बादी को रोकना होगा। पानी को सहेजने के साथ पानी एकत्र करने का व्यापार करना होगा। जल बनाया नहीं जा सकता, परंतु इसे बचाया जा सकता है। किसानों और उद्यमियों को भी इसके लिए जागरूक होना होगा। किसान कम सिंचाई वाली फसलों को प्राथमिकता दें। उद्यमियों को उद्योगों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए पानी को शुद्ध कर दुबारा से उसके प्रयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर जिले में जल जागरण के लिए जलशक्ति मंत्रालय की ओर से केंद्रों की स्थापना कराई जाए। मेजर सुनील शर्मा ने कहा कि अब जल और पर्यावरण संरक्षण को पाठ्यक्रमों में मुख्य विषय बनाया जाए। प्रोफेसक एके शुक्ला ने हाईवे किनारे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने को कहा। मेजर एसपी गौड़ और कैप्टन सीपीएस यादव ने कहा कि सरकारों द्वारा मुफ्त में पानी देने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। एसके शर्मा ने पानी की बूंद-बूंद सहजने पर जोर दिया।