EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

वकीलों ने बेगमपुल पर लगाया जाम

  • 27-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। अधिवक्ता ओमकार सिंह के आत्महत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए वकीलों ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए बेगमपुल पर जाम लगा दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा। अधिकारियों ने अधिवक्ताओं से बातचीत करके पहले ही रूट डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया था। वकीलों ने बेगमपुल पर मानव श्रृंखला बनाकर अपने गुस्से का इजहार किया। मेरठ बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने एसीएम सिविल लाइन को ज्ञापन सौंपा। यहां से फिर वह कचहरी पहुंच गए। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शन के कारण दिल्ली रोड पर दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गईं। यात्री बसों से उतरकर पैदल ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगे। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी आंदोलन पर नजर जमाये रहे। आबूलेन पुलिस चौकी पर एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के अलावा कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बेगमपुल पर अधिवक्ताओं के पहुंचने से पहले ही जीरो माइल से रूट डायवर्जन कर दिया गया था। फैज-ए-आम इंटर कॉलेज से वाहनों को रोककर डायवर्जन किया गया। मेरठ और जिला बार एसोसिएशन के नेतृत्व में जाम लगाने की योजना बनाई गई थी। वहीं एसपी सिटी ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं से जानकारी ली थी कि वह कितने बजे बेगमपुल पर जाएंगे और वहां कितनी देर रुकेंगे। इसलिए बेगमपुल पर आने वाले ट्रैफिक को डायवर्जन करने के लिए प्लान पहले ही बना लिया गया था। ज्ञात हो, गंगानगर क्षेत्र में स्थित ईशा पुरम निवासी अधिवक्ता ओमकार सिंह तोमर की मौत 13 फरवरी को हुई थी। इस मामले में भाजपा विधायक दिनेश खटीक समेत 14 लोग नामजद हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ता नाराज हैं। मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री सचिन चौधरी का कहना है कि मेरठ बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता अमित कुमार पुत्र ओमपाल सिंह बार के प्रस्ताव का उल्लंघन करके न्यायिक कार्य करते हुए पाए गए थे। वकीलों ने अनशन स्थल पर ही अमित की सदस्यता समाप्त कर दी है। उधर, मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चौधरी धीर सिंह एडवोकेट की मेरठ बार एसोसिएशन से 24 फरवरी 2021 को समाप्त की गई सदस्यता पुन: बहाल करने की मांग अधिवक्ताओं ने की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि बार के प्रस्ताव के विपरीत जाकर धीर सिंह ने कोई भी न्यायिक कार्य एडीएम एलए की अदालत में नहीं किया है।