EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

लोहिया नगर प्लांट की सफलता के बाद एक और प्लांट भी लगाया जायेगा: मंत्री

  • 06-Aug-2021

मेरठ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन द्वारा लोहिया नगर डम्पिंग ग्राउंड में रू0 267.73 लाख की लागत से बनाये गये वैज्ञानिक विधि से कूडा निस्तारण प्लांट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कूडा निस्तारण प्लांट बन जाने से नगर निगम को कूडे के व्यवस्थित निस्तारण में सहायता मिलेगी तथा यहां इकट्ठा किये गये कूडे का सही प्रकार निस्तारण हो पायेगा। उन्होंने कहा कि लोहिया नगर में इस प्लांट की सफलता के बाद एक अन्य प्लांट भी लगाया जायेगा। मंत्री ने कूडा निस्तारण प्लांट का मुआयना भी किया। नगरायुक्त मनीष बंसल ने बताया कि लोहिया नगर कूडा निस्तारण प्लांट से प्राप्त होने वाली कम्पोस्ट व अन्य चीजों का बेहतर सदुपयोग सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने कहा कि कम्पोस्ट का उपयोग किसानो द्वारा भी किया जा सकता है। उन्होने कहा कि लोहिया नगर कूडा निस्तारण प्लांट से प्रतिदिन 600 मीट्रिक टन व प्रति घंटा 30 मीट्रिक टन कूडे का निस्तारण किया जायेगा। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुनीता वर्मा, नगरायुक्त मनीष बंसल, अपर नगरायुक्त श्रद्धा शांडिलयान, सहायक नगरायुक्त ब्रज पाल सिंह, इन्द्र विजय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।