EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

‘नागरिक सुरक्षा प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग’

  • 09-Dec-2019

मेरठ, ग्रीन इंडिया नागरिक सुरक्षा दिवस की 57वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र प्रांगण टाउनहाल घण्टाघर मेरठ पर नागरिक सुरक्षा विभागीय झण्डारोहण एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त स्वयसेवकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम ने झण्डारोहण किया तथा नागरिक सुरक्षा के वार्डनों को शपथ एवं संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नागरिक सुरक्षा को प्रशासन का एक महत्वपूर्ण अंग बताया तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी जब भी प्रशासन को नागरिक सुरक्षा की आवश्यकता होगी तो वह प्रशासन के साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा अधिकारियों, वरिष्ठ वार्डन, स्टाफ एवं वार्डन पदाधिकारियों को वर्षभर के सराहनीय कार्यों हेतु प्रशंसा की तथा उत्तर प्रदेश शासन प्रशस्ति पत्र एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक (नगर) द्वारा स्वयंसेवको के रूके पुलिस जांच आख्या को शीध्र कराने का आश्वासन दिया। संदीप गोयल चीफ वार्डन एवं रवीन्द्र कुमार उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा ने उच्चाधिकारियों को स्मृतिचिन्ह दिये।  संचालन नरेन्द्र सिंह मलिक डिप्टी चीफ वार्डन एवं नवीन नारंग सहायक उपनियंत्रक (व.वे.) द्वारा किया गया। अजय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी (नगर) तथा डा. अखिलेश नारायण सिंह पुलिस अधीक्षक (नगर), रवीन्द्र कुमार उपनियंत्रक, संदीप गोयल चीफ वार्डन, नरेन्द्र सिंह मलिक डिप्टी चीफ वार्डन, नवीन नारंग सहायक उपनियंत्रक, प्रभागीय वार्डन राकेश कुमार गुप्ता, मुकेश रस्तौगी, फारूख चौधरी, धर्मेन्द्र शर्मा, ब्रिजेश सैनी, ओम प्रकाश शर्मा, उप प्रभागीय वार्डन वरूण शर्मा, राकेश चौधरी, गलेन्द्र शर्मा, पंकज मंगल, स्टाफ अधिकारी जसवन्त सिंह, ऋषि कुमार शर्मा, डा. ब्रज भूषण शर्मा, अजय भटनागर, राजाराम गिरी, केके कालरा उपस्थित रहे।