EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

उनकी जमीन पर जाकर भी खत्म करेंगे टेररिज्म

  • 30-Aug-2021

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा-जरूरत पड़ी तो नहीं हटेंगे पीछे नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उसे खरी-खरी सुनाई। राजनाथ सिंह ने कहा कि एक देश आतंकवाद का सहारा ले रहा है। वो बोले कि भारतd अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो हम उनकी जमीन पर जाकर टेररिज्म को खत्म करेंगे। राजनाथ तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज के कार्यक्रम में बोल रहे थे। पाकिस्तान को चैलेंज देते राजनाथ के बयान राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर सफल हुआ है तो यह हमारी ताकत की वजह से हुआ है। 2016 में पाकिस्तान की तरफ से क्रॉस-बॉर्डर स्ट्राइक्स की वजह से हमारा रवैया प्रतिक्रिया देने की बजाय आक्रामक हुआ है। 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक से इसे मजबूती मिली है। भारत अपनी जमीन पर तो आतंक का खात्मा करेगा ही। दूसरे की जमीन पर जाकर आतंक का खात्मा करने की जरूरत पड़ी तो भी भारत पीछे नहीं रहेगा। हमारे भारत में यह क्षमता पैदा हो गई है कि हम अपनी जमीन से भी वार कर सकते हैं और उसकी जमीन पर जाकर भी वार कर सकते हैं।