EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सेंट जेवियर्स के बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

  • 20-Feb-2020

खेल दिवस पर विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर दिखायी प्रतिभा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यकम पेश कर सभी का मन मोहा मेरठ। सेंट जेवियर्स जूनियर वर्ल्ड स्कूल, शास्त्रीनगर में बुधवार व गुरुवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि प्रबंधक पंकज अग्रवाल, दीपक गुप्ता और नितिन गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इन सभी ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पहले दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की रेस, लैंप रेस, दौड़, साइकिल रेस, हाई जंप रेस आदि में भाग लिया। दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद योगा, एरोबिक नृत्य आदि प्रस्तुत करके छात्रों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्रबंधक दीपा अग्रवाल और प्रदीप अग्रवाल उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। स्कूल की प्रधानाचार्या नीता शर्मा व उपप्रधानाचार्या कविता गर्ग ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकों का योगदान रहा।