EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

जाफरवाला बाग को लेकर हलचल

  • 27-Aug-2021

मेरठ। मेरठ कॉलेज प्रबंधन में जाफरवाला बाग में हलचल बढ़ गई है। करीब 18 एकड़ में अवैध तरीके से काफी लोग रह रहे हैं। जिसे रक्षा संपदा विभाग ने गंभीरता से लिया है। गुरुवार को रक्षा संपदा अधिकारी हरेंद्र सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ जाफर वाला बाग का निरीक्षण किया। बाग में रहने वाले लोगों लोगों से कागजात मांगे कि वह किस आधार पर रह रहे हैं। इसे लेकर पूछताछ भी। उन्हें चार दिन का समय भी दिया है कि वह यहां रहने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उधर, बंगले अतिक्रमण और असुरक्षा को देखते हुए मेरठ कॉलेज के प्राचार्य से भी जवाब मांगा गया है। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह गुरुवार को ही रक्षा संपदा अधिकारी से इस मामले को लेकर मिले। जिसमें उन्होंने बताया कि वह दोनों बंगलो की जमीन को प्लेग्राउंड के तौर पर विकसित करना चाहते हैं। जिसके लिए पूर्व में कई बार रक्षा संपदा को पत्र भी लिखा जा चुका है। लेकिन रक्षा संपदा विभाग की ओर से इसकी अनुमति नहीं मिली। इसके लिए कॉलेज की तरफ से 10 लाख का प्रबंध भी किया गया था। डीईओ हरेंद्र सिंह ने ने आश्वासन दिया है कि वह सभी पत्र को देखने के बाद इसकी अनुमति देंगे। फिलहाल उन्होंने मेरठ कॉलेज को बाग में रह रहे लोगों को वहां से हटवाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखने के लिए कहा है। ताकि वांछनीय घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके। मेरठ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह ने कहा कि अगर रक्षा संपदा अधिकारी से उन्हें अनुमति मिल जाती है तो कॉलेज ओपन प्ले ग्राउंड के तौर पर इसे विकसित करेगा। चारों तरफ तार से घेराबंदी की जाएगी।