मेरठ, ग्रीन इंडिया।
जनपद स्तर पर सांस्कृतिक परम्पराओं एवं गतिविधियों का अभिलेखीकरण किये जाने का निर्णय सरकार ने लिया है। इसके लिए जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।
बचत भवन में समिति की द्वितीय बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि सांस्कृतिक डाटा व परम्पराओं को सूचीबद्ध करने के लिए 15 बिंदुओं पर सूचनाये शासन को प्रेषित की जानी है। इस संबंध में एक प्रस्तावित रिपोर्ट तैयार की गयी है, जिस पर सदस्यों से उनकी टिप्पणी मांगी गयी है साथ ही अगर वह कोई सुझाव देना चाहते है तो उसको भी समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है ताकि उनके सुझावों पर विचार कर अंतिम निर्णय लिया जा सके।
अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति ने बताया कि सांस्कृतिक डाटा बैंक बनाने तथा सांस्कृतिक परम्पराओं एवं गतिविधियों को सूचीबद्ध किये जाने के लिये विभिन्न बिन्दुओं पर सूचनाये दी जानी है, जिसमें जनपद के सूक्ष्म विवरण, भौगोलिक स्थिति, संक्षिप्त इतिहास, प्रचलित परम्पराएं, सांस्कृतिक विकास, जनपद में उपलब्ध मूर्त व अमूर्त कलाओं का विवरण जैसे स्थापत्य, प्रदर्शनकारी कलाएं, ललित कलाएं, हस्तशिल्प, साहित्य है व जनपद के मेले, त्यौहार एवं स्थानीय सांस्कृतिक परम्पराएं, जनपद की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका, स्वतंत्रता संग्राम के स्थलों का विवरण, स्वतंत्रता संग्राम के सैनानियों का विवरण, 1857 की स्थिति में जनपद के मंदिरों का विवरण, अन्य विवरण जो प्रासंगिक हो आदि बिन्दुओ पर सूचनाये शासन को प्रेषित की जानी है। अगली बैठक चार को होगी। अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति, सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, संग्रहालयाध्यक्ष पतरू, एनएएस डिग्री कालिज के ललित कला की विभागाध्यक्ष अलका तिवारी, ईस्माईल डिग्री कालिज की संगीत कला की विभागाध्यक्ष डा.रीना गुप्ता, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार सक्सैना, संगीता श्रीवास्तव उपस्थित रहे।