बड़ी संख्या में लोगों ने योग शिविरों में लिया भाग, फिटनेस का दिया संदेश
मेरठ। मोदीपुरम में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सांसद राजेंद्र अग्रवाल योग शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान उन्होंने योग शिविर को शुरू करने से पहले कुलपति डॉक्टर आरके मित्तल के साथ में कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बनी सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह योग शिविर में शामिल हुए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि योग से ही अपने शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। योग जीवन के लिए बहुत जरूरी है। सभी को योग करना चाहिए और कोरोना जैसी बीमारी को योग से हराना चाहिए। इस दौरान विश्वविद्यालय के डायरेक्टर, रजिस्टार समेत पूरी टीम योग कार्यक्रम में शामिल रही।इसके अलावा मोदीपुरम स्थित देव मंदिर में भाजपा मंडल अध्यक्ष जयवीर सिंह राणा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सांसद राजेंद्र अग्रवाल शामिल हुए। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने योग किया। भाजपा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह ने अपने आवास पर ही बच्चों के साथ में योग किया। उन्होंने सभी से योग करने का आह्वान किया। कहा कि योग को सभी व्यक्ति अपनी दिनचर्या में शामिल करें, तभी वह स्वस्थ रह सकता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में मेरठ के लोगों ने आनलाइन योग के जरिए खुद को फिट रखने का संदेश दिया। इसके अलावा शहर के कई स्थानों पर भी योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। चौधरी चरण सिंह विवि में योग गुरु कर्मवीर जी महाराज ने लोगों को योग कराया।
कैडेट्स आनलाइन करवा रहे योग अभ्यास
आरजी पीजी कालेज की दोनों एनसीसी इकाइयों के कैडेट्स लोगों को योग और व्यायाम का आनलाइन अभ्यास करवा रहे हैं। लेख, कविता, स्लोगन के माध्यम से लोगों को कोरोना काल में योग के लाभ बताए जा रहे हैं।
कशिश ने कविता के माध्यम से तो कंचन ने बेसिक योग की जानकारी दी। चंचल ने मलासन के विषय में बताया है। ईशा ने पर्वतासन के लाभ बताए। आरती, निशा ने ताड़ासन की जानकारी दी। इस दौरान मेजर डा. पूनम लखनपाल, डा. अंजुला राजवंशी और प्राचार्य डा. दीपशिखा शर्मा भी उपस्थित रहीं।
रोजाना करें योग
योगासन के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि 2015 में योग दिवस की शुरुआत हुई। कोरोना काल में भी जिन लोगों ने प्रतिदिन योग करना नहीं छोड़ा, वह अधिक स्वस्थ रहे। जीवन की अमूल्य चीज सिर्फ स्वस्थ शरीर है। शरीर ही स्वस्थ नहीं रहेगा तो विभिन्न प्रकार की बीमारी उसमें घर कर लेती हैं, जो जानलेवा होता है। अच्छे खानपान का ध्यान रखना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को हर रोज कम से कम तीस मिनट का समय निकालकर योगा अवश्य करना चाहिए। इस दौरान विवि के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद थे।
द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बहुत उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी योग शिक्षिकाओं के साथ मिलकर योग किया और उनका अनुसरण किया ।स्कूल की अध्यापिकाओं ने बच्चों को योग दिवस कब और क्यों मनाया जाता है इसकी जानकारी दी तथा योग करने से हम कैसे बीमारियों से बचे रहते हैं, ऊर्जावान रहते हैं आदि की जानकारी से अवगत कराया।
योग दिवस को सफल बनाने में डायरेक्टर प्रिंसिपल कवल जीत सिंह, डायरेक्टर संदीप,अध्यापिका -वर्तिका ,सुषमा, सरिता ,नेहा, श्वेता, वर्षा, कनिका, बृजेश, तनु का सहयोग रहा।
वैक्सीन के प्रति भी किया जागरूक
खतौली में बालाजीपुरम स्थित श्रीबाला जी मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी चंद्रमोहन व विधायक विक्रम सैनी ने योगाभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। बुढ़ाना में योग दिवस के अवसर पर विधायक उमेश मलिक कस्बावासियों के साथ योगाभ्यास किया। वहीं नागरिकों ने संस्थाओं और अपने घर में रहकर योग किया। नागरिकों ने ईश्वर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना की तथा सभी को प्रेरित करते हुए स्वस्थ रहने के लिए योगसन करने की अपील की।
मेरठ के मवाना में भी योग शिविर का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर में योग की गंगा बही। जगह-जगह आयोजित योग शिविरों में योग प्राशिक्षकों ने योग क्रियाएं कराकर शरीर को स्वस्थ एवं निरोगी रखने टिप्स दिये। साथ ही योग के महत्व को समझाते हुए इसे अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया। सोमवार सुबह योग दिवस पर नगर के एएसपीजी कालेज, बड़ा महादेव मंदिर मंदिर परिसर, एएस इंटर कालेज, आर्य समाज पंचवटी, नालंदा कालोनी पार्क व आकांक्षा कुंज कालोनी आदि स्थानों पर सुबह योग शिविर आयोजित किये गए। आकांक्षा कुंज कालोनी में आयोजित योग शिविर में पंतजलि योग संस्थान के प्रशिक्षक ने साधकों को कपाल भाति, अनुलोम, विलोम आदि विभिन्न योगा क्रियाएं करायी।