EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

शिवांगी संगीत महाविद्यालय में श्रावण मास की बैठक में आेंकार का आयोजन

  • 04-Aug-2021

मेरठ। शिवांगी संगीत महाविद्यालय गांधीनगर में मंगलवार को श्रावण मास की बैठक में ओंकार का आयोजन किया गया, िजसमें उदीयमान कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। यह आयोजन फेसबुक पेज पर लाइव किया गया। संस्थान के कलाकारों ने इस प्रस्तुित में शास्त्रीय गायन के अंतर्गत भगवान शिव को समर्पित भीमपलासी, धु्रपद गायन के अंतर्गत राग शंकरा भजन की प्रस्तुित दी। कथक अंग में शिव स्तुित, तराना, पंचाक्षर आदि की प्रस्तुित देकर अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी। संस्थान की निदेशिका ऋचा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कलाकारों की प्रस्तुित को सराहा। संगीत का निर्देशन प्रधानाचार्य राजा बलूनी, नृत्य संरचना गुरु श्रीमती रुचि बलूनी, तबला पर संगत मौ. फारुख, हारमोनियम पर मौ. फराज, मंच संचालन सुश्री प्रेरणा शर्मा तथा विशेष सहयोग रहा। श्रीमती प्रीति, श्रीमती दीपा, श्रीमती मंजू शर्मा, श्रीमती इंदे पालीवाल, आयुश्री, िहमांशी एवं शैलेन्द्र सिंह का रहा।