मेरठ।
स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती मेडिकल कॉलिज के कम्युनिटी मेडिसन विभाग में सी.एम.ई. का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एम्स दिल्ली के पूर्व विभागाध्यक्ष्य पदमश्री डा.एस.सी. मनचन्दा रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ सुभारती मेडिकल कॉलिज प्राचार्य डा.ए.के.श्रीवास्तव ने मुख्य वक्ता पदमश्री डा.एस.सी. मनचन्दा को पौधा देकर व उनकी धर्मपत्नी डा. दामिनी मनचन्दा को पुस्तक भेंट करके किया। कम्युनिटी मेडिसन के विभागाध्यक्ष डा. राहुल बंसल ने इन महान विभूति व प्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ का परिचय देते हुये उनकी अभिन्न जीवन शैली के बारे में बताया।
साथ ही उन्हांेने कोरोना काल में योग की भूमिका के विषय पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य लाभ पाने की ऐसी कुंजी है जो हमारे बीमार शरीर को रोग मुक्त करती है और योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक समय में व कोरोना काल में योग ने यह साबित कर दिया है कि भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति एवं प्राकृतिक चिकित्सा से ही पूरे विश्व का कल्याण संभव है। सुभारती मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा. ए.के. श्रीवास्तव ने कहा कि योग पूरे विश्व को स्वास्थ्य की अनमोल देन है। योग के माध्यम से मानसिक एकाग्रता आती है। योग से तनाव, अनिंद्रा, दिल, विभिन्न प्रकार की बीमारियों का रोकथाम करके स्वस्थ जीवन व्यतीत किया जा सकता है। सुभारती मेडिकल कालिज के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, इन्टर्स, एमबीबीएस. 2018 बैच के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।