नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया अभियान की छठी वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम अभियान के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। आइटी मंत्रालय ने बुधवार को इसकी सूचना दी। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि डिजिटल इंडिया न्यू इंडिया की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक रहा है।
इससे सेवाओं को सक्षम बनाने, सरकार को नागरिकों के करीब लाने, नागरिक जुड़ाव को बढ़ावा देने और लोगों को सशक्त बनाने में मदद मिली है। इस अवसर पर केन्द्रीय आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे और वह उद्घाटन भाषण देंगे। संवाद सत्र के बाद प्रधानमंत्री द्वारा एक भाषण दिया जाएगा, जिसमें वह डिजिटल इंडिया की विभिन्न उपलब्धियों और लोगों को जोड़ने में वर्षों से चली आ रही सफलता की कहानी को रेखांकित करेंगे जानकारी के अनुसार वह इस योजना को आगे बढ़ने वाले विभिन्न विकास कार्यों पर एक दृष्टिकोण भी देंगे। डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के एमडी और सीइओ अभिषेक सिंह ने कहा कि यह एक बहुत ही संवादात्मक और सूचनात्मक सत्र होगा।
इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर के डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से बात करेंगे। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हमें प्रधानमंत्री से जो मार्गदर्शन और समर्थन मिला है वह अद्वितीय है। हम उनके गतिशील नेतृत्व में डिजिटल इंडिया की पहल को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।
कार्यक्रम के दौरान डिजिटल इंडिया की प्रमुख उपलब्धियों पर वीडियो प्रेजेंटेशन भी होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी देशभर के डिजिटल इंडिया अभियान के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। बता दें कि डिजिटल इंडिया भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से भारत सरकार का एक प्रमुख आऔर महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।