EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सेवाभारती के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को किया भोजन के पैकेट्स का वितरण

  • 05-Jun-2021

मेरठ। मेरठ में आशिंक लॉकडाउन में गत आठ दिनों से संचालित माँ अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ संघ पद्धति से मुख्य अतिथि अशोक शर्मा विभाग कार्यवाह एवं अमित गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ अन्नपूर्णा रसोई के पूजन से हुआ। सेवाभारती के कार्यकर्ता बंधुओं स्वयंसेवक व सहयोग देने वाले बंधुओं ने भोजन पैकेट्स भोजन का वितरण शुरू कराया। तैयार भोजन चिन्हित जरूरतमंद परिवारों के अलावा रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,मेडिकल कॉलेज, झुग्गी झोपड़ी व सेवा बस्तियों में वितरित किया गया। अशोक शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए देश सर्वोपरि है तथा लोगों की सेवा उसका धर्म हैं। उन्होंने कहा मेरठ सहित पूरे देश में संघ के स्वयंसेवकों ने भोजन, मास्क, काढ़ा, वितरण का कार्य या कोरोना संक्रमित को ऑक्सीजन, ब्लड, प्लाज़्मा, को उपलब्ध कराने का कार्य , हॉस्पिटल में भर्ती कराने का कार्य, अंतिम संस्कार के कार्य में भी सबसे आगे बड़चढ़कर भाग लिया गया। अमित गर्ग ने कहा की माँ अन्नपूर्णा रसोई के माध्यम से 2500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराना बड़ा कार्य है। यह कार्य सेवा भारती जैसा संगठन हीं कर सकता है।