EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

ड्रोन सिस्टम से स्टार्टअप को होगा फायदा: मोदी

  • 27-Aug-2021

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नए ड्रोन नियमों से देश में ड्रोन के क्षेत्र में नए युग का सूत्रपात होगा और इससे स्टार्टअप को विशेष रूप से फायदा मिलेगा। श्री मोदी ने गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि ड्रोन के बारे में नए नियम और कानून विश्वास तथा स्व प्रमाणन पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि नए नियमों में मंजूरी लेने, विभिन्न शर्तों को पूरा करने और अन्य बाधाओं को काफी हद तक कम किया गया है। नए ड्रोन नियम स्टार्टअप और इस क्षेत्र में काम करने वाले हमारे युवाओं के लिए बहुत अधिक मददगार साबित होंगे। इससे नवाचार और व्यवसाय के लिए नई संभावनाएं पैदा होंगी। साथ ही इससे नवाचार, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भारत की मजबूती से देश को ड्रोन हब बनाने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्रालय ने गुरुवार को ही नए ड्रोन नियमों की घोषणा की है। युवा पेंटर की सराहना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू के छात्र स्टीवेन हैरिस को पत्र लिखकर उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग को सराहा है। दरअसल, इस 20 वर्षीय उभरते कलाकार ने एक चिट्ठी के साथ प्रधानमंत्री की दो खूबसूरत पेंटिंग बनाकर उन्हें भेजी थी। इसके जवाब में श्री मोदी ने पत्र लिखकर स्टीवेन का हौसला बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है कि रचनात्मक क्षेत्र में युवाओं की लगन और मेहनत को देखना अत्यंत सुखद है। उन्होंने ने स्टीवेन की तारीफ करते हुए लिखा कि आपकी पेंटिंग से आपमें चीजों को गहराई से अनुभव करने की प्रतिभा का पता चलता है। आपने जिस बारीकी से सूक्ष्म भावों को कैनवास पर उतारा है, उसे देखकर मन आनंदित हो जाता है। साथ ही इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने स्टीवेन के विचारों की भी प्रशंसा की है। मौजूदा समय में लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कुशल मंगल को लेकर स्टीवेन के विचारों की प्रधानमंत्री ने सराहना की है।