नई दिल्ली।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश भर में तेजी से हालात सुधर रहे हैं। नए मामलों में लगातार कमी आ रही और ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। सात मई को 4.14 लाख मामले पाए गए थे, जिसमें अब 85 फीसद की कमी आई है और पिछले चौबीस घंटे के दौरान 60,471 नए मरीज मिले हैं।
29 मार्च के बाद एक दिन में पाए गए नए मामलों की यह सबसे कम संख्या है। एक महीने में संक्रमण दर भी 13 फीसद से ज्यादा कम हुई है। 15 मई को संक्रमण दर 17 फीसद थी जो मंगलवार को घटकर 3.45 फीसद पर आ गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर में भी चार मई से 10 मई के 21.4 फीसद के मुकाबले 78 फीसद की कमी आई है और वर्तमान में यह 4.39 फीसद है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों की संख्या भी पांच हजार से नीचे आ गई है। सिर्फ तमिलनाडु में ही 10 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। इसके अलावा सिर्फ तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में ही पांच से 10 हजार के बीच नए केस पाए गए हैं। हालांकि, मौतों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इसकी वजह महाराष्ट्र द्वारा पिछले पांच दिनों से पिछले दिनों हुई मौतों के आंकड़ों को नए आंकड़ों के साथ जारी करना है। 33 दिनों से सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट दर्ज हो रही है।