EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

फर्नीचर शोरूम की वर्कशॉप में आग लगने से हड़कंप

  • 12-Jun-2021

मेरठ। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक फर्नीचर शोरूम की वर्कशॉप में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। वहीं आग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। शारदा रोड निवासी विकास अग्रवाल का दिल्ली रोड पर रामलीला मैदान के सामने अग्रवाल फर्नीचर के नाम से शोरूम है। शोरूम के बराबर में ही उन्होंने अपनी वर्कशॉप भी बनाई हुई है। शुक्रवार शाम करीब 5:30 बजे अचानक वर्कशॉप से धुआं निकलता देख शोर मच गया। कर्मचारियों ने शोरूम मालिक को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं लोगों ने मशक्कत करते हुए वर्कशॉप में मौजूद सामान उठाकर बाहर निकालना। कुछ ही देर में घंटाघर, परतापुर और पुलिस लाइन से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बताया गया कि आग कुछ ही देर में पूरे परिसर में फैल गई। धुआं इतना अधिक था कि आंख नहीं खुल पा रही थी। फायर कर्मियों को भी अंदर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।