मेरठ।
एमआईईटी पब्लिक स्कूल मवाना रोड, मेरठ ने अपनी पहचान बनाते हुए सफलता के शानदार आठ वर्ष पूर्ण किए। आज इसके कक्षा दसवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया।
उनकी इस उपलब्धि में अध्यापकों के सहयोग की सराहना करते हुए प्रबन्धन की ओर से प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया एवं भविष्य में इसी प्रकार छात्रों का उचित मार्ग दर्शन करने हेतु प्रेरित किया। मान्या रस्तोगी ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राची तोमर व रितिका बालियान ने संयुक्त रूप से 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कंचन जैन व आँचल रजलीवाल ने संयुक्त रूप से 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमआईईटी परिवार की ओर से प्रबन्धन एवं प्रधानाचार्या सुश्री माधवी सिंह, चेयरमैन विष्णु शरण,मनीष शर्मा, मानव रस्तोगी, रविंद्र कुमार शर्मा, आयुषी अग्रवाल, अमित कुमार, सोनाली त्यागी, सुमा लता और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने बधाई दी।