EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

पुलिस की जिप्सी व रोडवेज की टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल

  • 27-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। पुलिस की जिप्सी और रोडवेज बस की आमने-सामने की टक्कर में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से रोडवेज का चालक फरार है। घटना थाना इंचौली क्षेत्र अंतर्गत मवाना रोड की है। जहां पर शुक्रवार को एक रोडवेज बस व पुलिस की जिप्सी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज बस का चालक फरार हो गया। हादसे में जिप्सी सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्‍हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मेरठ से बिजनौर जा रही रोडवेज बस ने गांव बना स्थित इंटर कालेज के सामने विपरीत दिशा से आ रही पुलिस एस्कार्ट जिप्सी में टक्‍कर मार दी, जिसमें जिप्सी सवार तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एप्सनोवा अस्पताल गंगानगर व साकेत स्थित सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया। बस में सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोट आई है। बाद में प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मीडिया प्रभारी आलोक सिसौदिया ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।