EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

अब जयंत चौधरी लड़ेंगे किसानों की लड़ाई

  • 29-May-2021

मेरठ। शुक्रवार को युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वसीम राजा एवं युवा रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष लतेश विधूड़ी ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में कहा कि कोरोना महामारी के चलते हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवायी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस महामारी में जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है। प्रदेश के मुखिया अपनी प्रशंसा एवं प्रचार में लगे हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष लतेश बिधूड़ी ने कहा कि लॉक डाउन के चलते सरकार द्वारा कोई मदद जनता को नहीं मिली ओर इलाज के अभाव में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। भाजपा सरकार लगातार किसानों ओर नोजवानो का उत्पीड़न कर रही है। दिल्ली बॉर्डर पर किसान छह महीने से बैठे हैं अपने हकों की लड़ाई के लिये ये बहरी सरकार सुनने को तय्यार नहीं है। वसीम राजा ने बताया रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है किसानों की इस लड़ाई में आख़िरी साँस तक हम कंधे से कन्धा मिलाकर इस लड़ाई हो लड़ने का काम करेंगे।