मेरठ।
आवास विकास जागृति विहार विस्तार योजना सं. 11 के किसानों की समस्या को लेकर गुरुवार को मेरठ दक्षिण विधायक डा.सोमेन्द्र तोमर ने लखनऊ में आवास आयुक्त से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए वार्ता की।
गुरुवार को लखनऊ में मेरठ दक्षिण विधायक डाॅ. सोमेन्द्र तोमर ने आवास आयुक्त अजय चौहान से मुलाकात की और किसानों की समस्या के निस्तारण हेतु अपना पत्र दिया। सोमेन्द्र तोमर ने अवगत कराते हुए कहा कि जागृति विहार विस्तार योजना के किसान कई दिनों से बढ़े हुए प्रतिकर की धनराशि और छह प्रतिशत विकसित भूखंड की मांग को लेकर घरने पर बैठे है। किसानों के धरने पर बैठने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे है और लोगो को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ जागृति विहार के विकास हेतु अपना मांग पत्र दिया।