मेरठ, लोकसत्य
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज की पुरातन छात्रा शिवानी शर्मा ने झारखंड न्यायिक सेवा आयोग की परीक्षा में 12वां स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय, सुभारती लॉ कॉलेज एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
इस उपलक्ष में आयोजित एक वीडियो गोष्ठी में कॉलेज के निर्देशक राजेश चंद्रा (भूतपूर्व न्यायमूर्ति इलाहाबाद हाईकोर्ट) ने शिवानी शर्मा की इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विधि अध्ययन कर रहे छात्रों का यह सपना होता है कि उनका चयन न्यायिक सेवा में हो जाए, परंतु कुछ ही छात्र इस सफलता के मापदंडों को पूरा कर अपने सपनों को साकार कर पाते हैं। निश्चित तौर पर विधि के विद्यार्थियों के लिए यह सफलता सभी के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। कॉलेज के डीन व प्राचार्य डॉक्टर प्रोफेसर वैभव गोयल भारतीय ने कहा कि शिवानी शर्मा की अटूट मेहनत, विश्वास ने उन्हें इस पायदान पर लाकर खड़ा किया है। शिवानी ने सुभारती लॉ कॉलेज से बीए एलएलबी, और एलएलएम किया है। एलएलएम करने के दौरान ही लगातार तीन बार यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओं में सफलता ने शिवानी के विश्वास को मजबूती दी। वर्तमान में शिवानी शर्मा सुभारती लॉ कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। शिवानी शर्मा ने यह सफलता पाकर ना केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि सुभारती लॉ कॉलेज के लिए भी यह गर्व की बात है। यहां अध्ययनरत छात्रों को भी उनकी सफलता से प्रेरणा मिलेगी।
गोष्ठी में शिवानी शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे दादा स्वर्गीय परेश चंद शर्मा के साथ साथ मेरे माता-पिता श्रीमती कमलेश शर्मा और श्री मधुसूदन शर्मा का यह सपना था कि मैं न्यायिक सेवा में जाकर समाज और देश सेवा में अपना योगदान दूं। आज की यह सफलता मेरे परिवार के लिए खुशी का कारण बनी, यही मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इसके अलावा सुभारती लॉ कॉलेज के सभी शिक्षकों विशेषकर कॉलेज के डीन व प्राचार्य सर का इस सफलता में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया, मेरा हौसला बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। गोष्ठी की संयोजिका डॉ. रीना विश्नोई ने बताया कि झारखंड न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा 2019 में आयोजित की गई थी जबकि साक्षात्कार जनवरी 2020 में हुआ। अंतिम परिणाम फरवरी 2020 में आया।
मेरठ से महिला वर्ग से केवल शिवानी शर्मा का ही चयन झारखंड न्यायिक सेवा में हुआ है। निसंदेह विधि के छात्र-छात्राओं के लिए यह गर्व की बात है। सभी शिक्षकों ने शिवानी शर्मा की सफलता पर बधाई दी। गोष्ठी में प्रोफेसर एके अग्रवाल, डॉक्टर मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर सारिका त्यागी, पीके अग्रवाल, आफरीन अलमास, विकास त्यागी, महिमा गर्ग, शालिनी गोयल और डॉक्टर प्रेमचंद्र
उपस्थित रहे।