मेरठ। मेरठ में काेरोना के चलते अपना खाना परिवार द्वारा सबके सहयोग से प्रतिदिन 15 किलो चावल और 8 किलो दाल बनाकर कुष्ठ आश्रम में भेजी जा रही है। वहां सभी गरीब परिवार हैं। उन लोगों को आजकल भोजन और भीख भी नहीं मिल पा रही है। इसके अतिरिक्त 12 किलो चावल और 6 किलो दाल प्रतिदिन मेडिकल कॉलेज के मेन गेट के सामने गोपाल प्लाजा के बाहर बांटी जा रही है। वहां सारे मरीजों के तीमारदार खाते हैं या रोज के रिक्शे वाले या गरीब या जरूरतमंद लोग खाना खाते हैं। यह बिल्कुल नि:शुल्क होता है।
खाना नीरज स्वामी, अमित पंवार, पुष्कर अग्रवाल, नीरज गर्ग, गौरव रस्तोगी, कूलभूषण गुप्ता बस सर्विस, नितिन सिंघल एंड गुप्ता कम्पनी आदि के सहयोग से वितरित किया जा रहा है ।