EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

चंद्रा बंधुओं को अलग-अलग जेल भेजने का आदेश

  • 27-Aug-2021

नई दिल्ली। यूनिटेक द्वारा निवेशकों को हज़ारों करोड़ रुपये का चूना लगाने की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उच्चतम न्यायालय को गुरुवार को अवगत कराया कि आरोपी यूनिटेक के मालिक संजय और अजय चंद्रा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में विशेष सुविधाएं मिली हैं तथा दोनों वहीं से जांच को प्रभावित करने, सबूतों को मिटाने और गवाहों को धमकाने में जुटे हैं। इसके बाद न्यायालय ने दोनों भाइयों को मुंबई की अलग-अलग जेलों में भेजने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की खंडपीठ ने गबन किये गये पैसों को विदेश भेजने को लेकर ईडी की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह आदेश दिया। खंडपीठ ने मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त से व्यक्तिगत रूप से इसकी जांच करने को कहा है। खंडपीठ ने कहा है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त जेल अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका तय करके चार हफ्ते में अपनी रिपोर्ट दें। इस बीच चंद्रा बंधुओं में से एक को मुंबई की आर्थर रोड जेल और दूसरे को तलोजा सेंट्रल जेल भेजा जाएगा। ईडी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चंद्रा बंधु तिहाड़ जेल के भीतर से काम कर रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली में गुप्त कार्यालय बनाया है। जेल के बाहर उनके कर्मचारी मौजूद रहते हैं, जो दोनों के निर्देश कार्यालय तक पहुंचा रहे हैं।