EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

कोरोना से युद्धस्तर पर जंग

  • 24-May-2021

मेरठ। जनपद मेरठ में कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर जंग लड़ी जारह है। पुलिस, प्रशासन आैर नगर निगम कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में कोई कसरन नहीं छोड़ना चाहते हैँ। इसी कड़ी में रविवार को शहरी आैर ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, फॉगिंग आैर साफ-सफाई कराई गई। नगर क्षेत्र में 30 सफाई कर्मचारी होंगे तैनात वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने भी कोरोना से लड़ाई में कमर कस ली है। सबकुछ सही रहा तो तो बहुत जल्द नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में न्यूनतम 30 सफाई कर्मचारी तैनात हो जाएंगे। इसकी कवायद नगर निगम प्रशासन ने शुरू कर दी है। नगर आयुक्त मनीष बंसल के निर्देश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेंद्र सिंह ने उन पार्षदों को पत्र भेजा है। जिनके वार्ड में 30 से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात हैं। न्यूनतम 30 सफाई कर्मचारी से अतिरिक्त जो भी सफाई कर्मचारी हैं, उनको उन वार्डों में स्थानांतरित किया जाएगा जहां पर 30 से कम सफाई कर्मचारी हैं। इस तरह 90 वार्डों में सफाई कर्मचारियों का बराबर-बराबर बंटवारा किया जाएगा। ये कर्मचारी पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करेंगे। यह है योजना नगर निगम बोर्ड बैठक में न्यूनतम 30 सफाई कर्मचारी की तैनाती का प्रस्ताव पास किया गया था। लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया। अब महापौर और नगर आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। वहीं, जिन वार्डों में 30 से कम सफाई कर्मचारी हैं, वहां के पार्षद भी लगातार नगर निगम प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेंद्र सिंह ने बताया कि पार्षदों से सूची प्राप्त कर नगर आयुक्त को सौंपी जाएगी। जिसके बाद अनुमोदन नगर आयुक्त द्वारा किया जाएगा। इस व्यवस्था के दो फायदे होंगे। एक तो सभी वार्डों में बराबर सफाई कर्मी हो जाएंगे। दूसरा जो अतिरिक्त सफाई कर्मचारी बचेंगे उनमें से नाला-नाली सफाई का विशेष गैंग बनाया जाएगा।