EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

भारत विरोधी साजिश रचने वाले सात आतंकियों पर कार्रवाई

  • 26-Jun-2021

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आपराधिक साजिश रचने वाले तहरीक-उल-मुजाहिदीन के सात आंतकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। विशेष एनआईए की विशेष अदालत में दायर चार्जशीट में बताया गया है कि सातों आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। चार्जशीट में शामिल आतंकियों के नाम मोहम्मद मुस्तफा खान,मोहम्मद यासीन, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद जाविद खान, शेर अली और मोहम्मद रफीक हैं।  इस मामले का खुलासा कुछ वक्त पहले मोहम्मद मुस्तफा खान की गिरफ्तारी से हुआ। पुंछ जिले की मेंढर पुलिस ने मुस्तफा खान को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था। उसके घर से पुलिस को आपत्तिजनक दस्तावेज सहित 6 बम मिले थे।  मोहम्मद मुस्तफा खान की गिरफ्तारी के बाद यह केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने हाथों में लिया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपनी जांच में पाया कि मोहम्मद मुस्तफा खान अपने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर भारत विरोधी अभियान चला रहा है। जांच में यह बात भी सामने आई की सभी के पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन ‘तहरीक-उल-मुजाहिदीन’ से संबंध हैं और वह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।