EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

दो अप्रैल तक चलेगा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

  • 20-Feb-2020

मेरठ, ग्रीन इंडिया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत 19 फरवरी से 02 अप्रैल 2020 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को जागरूक किया जायेगा, संदेश रैलियां निकाली जायेगी, एकल कन्या अभिभावक को सम्मानित किया जायेगा, पोषण व हाईजीन के प्रति शिक्षित व जागरूक किया जायेगा, पीसीपीएनडीटी सेमिनार सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। यह जानकारी विशेष अभियान के संबंध में विकास भवन में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुये परियोजना निदेशक डीआरडीए भानू प्रताप सिंह ने दी। उन्होने बताया कि 17 मार्च 2020 तक जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले, ब्लाॅक व गांव स्तर पर अभियान के संबंध में रिक्षा आदि माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जायेगा। 24 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक आर्थिक स्थिति कमजोर परिवार की बालिकाओ के उज्जवल भविष्य हेतु सिलाई मषीन वितरण व शिक्षा से संबंधित किट प्रत्येक ब्लाॅक व जिला स्तर पर वितरित की जायेगी। 24 फरवरी को ग्राम व विद्यालय स्तर पर बेबी शो व फिल्म शो के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा। दो मार्च से सात मार्च 2020 तक एएनएम व चिकित्सा विभाग द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को सैनेट्री नैपकिन वितरित किये जायेगे तथा बालिकाओं के समुचित स्वास्थ्य व पोषण पर माताओं और अभिभावको का ओरिऐन्टेषन कार्यक्रम किया जायेगा साथ ही अभियान का संदेश देती रैलियों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजकुमार ने बताया कि आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जायेगा जिसमंे एकल कन्या अभिभावक कोे सम्मनित किया जायेगा। 25 मार्च से दो अप्रैल 2020 तक जिले व ब्लाॅक स्तर पर प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी में नवदुर्गा के अवसर पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा। पोस्टर अभियान, कटपुतली शो, नुक्कड नाटक, सेमिनार आदि आयोजित किये जायेगे। जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ तिवारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल कुमार त्यागी, प्रोबेशन विभाग से महेश चन्द्र कण्डवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कुमार ढ़ाका, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश कुमार चाैधरी उपस्थित रहे।