EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

एक दिन में कोरोना के 28 हजार से अधिक मामले

  • 13-Jul-2020

नई दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड साढ़े 28 हजार से अधिक मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 8,49,553 पर पहुंच गया है। इनमें बड़ी भागीदारी तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिणी राज्यों की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 28,637 नये मामले सामने आये हैं जो एक दिन में सर्वाधिक हैं। देश में पिछले तीन दिन से लगातार 26 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को 27,114 और शुक्रवार को 26,506 नये मामले सामने आये थे। संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के 19,235 रोगी स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 5,34,621 रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 2,92,258 सक्रिय मामले हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 551 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 22,674 हो गई है। इससे सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 8,139 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 2,46,600 पर पहुंच गया है। राज्य में इस दौरान 223 लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10,116 हो गयी है। वहीं 1,36,985 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामले 3,965 बढ़कर 1,34,226 पर पहुंच गये हैं और इसी अवधि में 69 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,898 हो गयी है।